सिमड़ेगा: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, कोलेबिरा की आठवीं की छात्रा सरिता कुमारी की इलाज के अभाव में हो गई मौत. जानकारी के अनुसार सरिता कई दिनों से बीमार चल रही थी. शुक्रवार को उसकी अचानक तबीयत काफी अधिक खराब हो गई, जिसे विद्यालय परिवार के द्वारा आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा लाया गया, जहां पर चिकित्सक डॉ. आलोक बाड़ा ने सरिता का प्राथमिक इलाज किया. सरिता की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल ,सिमडेगा रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही सरिता की मौत हो गई.