देवघर: राज्य के कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन और सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा है कि राज्य सरकार सब्जियों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य उपलब्ध कराएगी. उन्होंने बताया कि झारखंड की भौगोलिक और खेती की परिस्थितियां भिन्न है, यहां ईख की जगह सब्जी के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य उपलब्ध कराने की जरूरत है, ताकि किसानों को अच्छी कीमत मिल सके. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा सब्जियों के लिए समर्थन मूल्य लागू करने को लेकर आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है और जल्द ही किसानों को इसका लाभ मिलेगा.
कृषिमंत्री आज आज देवघर के स्थानीय के.के.एन स्टेडियम में जिला स्तरीय किसान मेला-सह-कृषि प्रदर्शनी के उदघाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे.