रांची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि कसमार प्रखंड के करमा गांव में भूखल घासी की भूख से हुई मौत ने सरकार के सभी बड़े-बड़े दावों की पोल खोल दी है. मृतक की पत्नी रेखा देवी ने प्रेस को दिए अपने बयान में कहा है की उनके घर में 4 दिनों से चूल्हा भी नहीं जला था. घर में अनाज का एक दाना भी नहीं था. प्रतुल ने कहा कि गठबंधन सरकार आदिवासी – मूलवासियों और गरीब – गुरबों के कल्याण की बात कहकर सत्ता में आई थी. लेकिन 70 दिनों में ही उसकी असलियत जनता के सामने आ गई है.
गठबन्धन सरकार ने अपने पहले 70 दिन या तो दिल्ली दरबार की हाजिरी में बिता दिया या फिर बदले की भावना से कार्रवाई करने में लगा दिया. गरीबों के कल्याण की बात तो यह सरकार भूल ही गई. प्रतुल ने कहा मिली जानकारी के अनुसार सरकार इस पूरे मामले में लीपापोती करने में लग गई है. लेकिन उसे ऐसा ना करके इस मौत के लिए जिम्मेवार तमाम लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करके कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.