रांचीः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर व वर्तमान में BCCI के GM (प्रशासन) सबा करीम का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी में अभी भी काफी क्रिकेट बचा है. रांची में आयोजित एक स्कूल के कार्यक्रम में पत्रकारों के T20 वर्ल्ड कप में धौनी की संभावना से जुड़े सवाल पर जवाब देते हुए करीम ने कहा कि काफी कुछ धौनी के फॉर्म पर निर्भर करेगा.
भारतीय टीम में पूर्वी क्षेत्र के खिलाड़ियों के प्रतिनिधित्व में आ रही कमी के संदर्भ में सबा करीम ने कहा कि झारखंड समेत सभी पूर्वोत्तर राज्यों को ग्रासरूट के स्तर पर और बेहतर संसाधन जुटाने की जरूरत है. पूर्वी क्षेत्र में 8-9 महीने क्रिकेट होता है जबकि देश के कई राज्यों में 12 महीने. इस कमी को दूर करने के लिए इंडोर प्रैक्टिस के संसाधन जुटाने होंगे साथ ही अपने खिलाड़ियों को ऑफ सीजन के 3-4 महीनों में प्रैक्टिस के लिए बाहर भेजना होगा. सबा करीम शनिवार को जे.के इंटरनेशनल स्कूल के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रांची में थे.