जमशेदपुर:- शहरवासियों को एक और अंग्रेजी माध्यम स्कूल की सौगात मिली है. जहां उत्कल एसोसिएशन की ओर से सीबीएसई पैटर्न पर पूर्ण रूप से अंग्रेजी माध्यम के स्कूल की सौगात शहरवासियों को मिली है.
जिसमें इसी शैक्षणिक सत्र से एलकेजी के लिए नामांकन की प्रक्रिया 19 मार्च से शुरू हो जाएगी. जानकारी देते हुए एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि सीबीएसई की ओर से प्लस टू तक की मान्यता उन्हें मिल गई है.
जहां संस्था स्कूली बच्चों में क्वालिटी एजुकेशन देने के प्रति प्रतिबद्ध है. इस सत्र में एलकेजी के लिए बच्चों का नामांकन लिया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि स्कूल के लिए निष्ठावान और समर्पित शिक्षकों की बहाली भी जल्द ही शुरू कर दी जाएगी. वहीं उन्होंने बताया कि उन्हें मिली मान्यता के अनुसार तीन मंजिला भवन बनाने की स्वीकृति मिली है. जो एल शेप में होगा और हर तल में 10 कमरे होंगे.