जमशेदपुर: जिला विधिक सेवा प्राधिकार यानि डालसा की ओर से जुगसलाई बाटा चौक में न्याय आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां वैसे लोगों से मिलकर उन्हें कानूनी जानकारियां उपलब्ध कराई गई, जो किसी न किसी कारणवश कानून का सहारा नहीं ले पाते और अपना वास्तविक हक भी नहीं ले पाते.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से दिहाड़ी मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनी गई. साथ ही उन्हें त्वरित निदान करने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार में बुलाया गया.
आपको बता दें कि जिला प्राधिकार जरूरतमंदों को मुफ्त कानूनी सलाह मुहैया कराती है. इस दौरान सामाजिक सुरक्षा से जुड़े कई मामले सामने आए, जिनका मौजूद कर्मचारियों ने निदान दिलाने का भरोसा दिलाया. सबसे ज्यादा मामले मजदूरी, लाल कार्ड और वृद्धा पेंशन के आए.
वैसे विश्व महिला दिवस के मौके पर इस शिविर का आयोजन किया गया. जहां शिविर में ज्यादातर महिलाओं की समस्याओं को सुनने का काम किया गया.