धनबाद: धनबाद पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए चोरी की 11 मोटरसाइकिलों के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. यह गिरोह गिरोह धनबाद, देवघर और जामताड़ा जिले में बाइक चोरी कर खपाता था.
पुलिस ने आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ 11 बाइक भी बरामद किया है. गिरफ्तार बाइक चोर में सरफराज अंसारी, राजा कुमार, दिवाकर ठाकुर, राजा ठाकुर और संजय मंडल शामिल है.
धनबाद के एसएसपी किशोर कौशल ने एक संवाददाता सम्मेलन कर बाइक चोर गिरोह खुलासा और बाइक बरामद की जानकारी दी.
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से धनबाद जिले में बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं दर्ज हुई. इसके बाद सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था. एसआईटी ने पूरे मामले में अनुसंधान करते हुए कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.
धनबाद एसएसपी ने नवयुवकों से आग्रह करते हुए कहा है कि वो अपने प्रोफेशन के तौर पर बाइक चोरी जैसी संगीन अपराध को कतई न चुने. क्योंकि यह कोई छोटी अपराध नहीं है, बल्कि उस शख्स के लिए बहुत बड़ी परेशानी की सबब बन सकता है. इस तरह के अपराध ही उसे और बड़े अपराध करने पर मजबूर कर देता है.