मुंबई: एक पुलिसकर्मी ने पहले तो शराब के नशे में चूर मोटरसाइकिल चलाते हुए एक कार में टक्कर मार दी और फिर खुद को पुलिस वाला बताकर कार मालिक को पुलिस की धौंस दी और फरार हो गया. पीड़ित कार मालिक की शिकायत पर कोलशेवाड़ी पुलिस ने अज्ञात मोटर साईकिल सवार दो लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है और आगे की तहकीकात की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार रविवार करीब साढ़े 3 बजे कल्याण पूर्व चक्की नाका श्रीराम अपार्टमेंट निवासी नवीन अशोक वर्मा अपनी वेंटो कार क्रमांक एम.एच.02 सी.एच-2256 को चलाते हुए कल्याण पूर्व चिंचपाड़ा रोड पर जा रहे थे. तभी एक मोटर साईकिल हीरो पैसन क्रमांक एम.एच.05 डी.एन.-231 पर सवार 30 से 35 वर्ष आयु के 2 व्यक्ति ने तेजी से आते हुए कार में ठोकर मार दी और जब कार मालिक ने उतर कर उनसे पूछा तो वह खुद को पुलिसकर्मी होने की बात कह पुलिसिया धौंस देते हुए फरार हो गए.
नवीन अशोक वर्मा ने इसकी शिकायत कोलशेवाड़ी पुलिस में की है. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शाहूराजे सालवे ने आरोपी की तलाश कर उसके खिलाफ करवाई करने का आश्वासन दिया है.