रांची: जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में अब 11 मार्च को भी छुट्टी रहेगी. इस बाबत रांची जिला शिक्षा अधीक्षक ने आदेश जारी कर दिया है. अब तक स्कूलों में 9 और 10 मार्च को ही छुट्टी घोषित थी.
जिला शिक्षा अधीक्षक ने जारी आदेश में लिखा है कि पूर्व में संचालित सभी प्रारंभिक विद्यालयों में होली के अवसर पर 9 और 10 मार्च तक अवकाश घोषित किया गया था.
रांची उपायुक्त के आदेश पर 11 मार्च को भी जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में अवकाश रहेगा. सभी विद्यालय 12 मार्च को पूर्व निर्धारित समय पर संचालित होगा. यह अवकाश किसी अन्य अवकाश में सामंजित होगा.