जावेद अख्तर,
गोड्डा: पुलिस अधीक्षक शेलेन्द्र प्रसाद वर्णमाल के आदेशानुसार हनवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न के गांवों में अबैध देशी शराब कारोबारीयों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया जिसका नेतृत्व हनवारा थाना प्रभारी सूरज कुमार कर रहे थे. थाना प्रभारी ने बताया कि विश्वासखानी, कला डुमरिया सहित कई गांवों में छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें लगभग एक क्विंटल महुआ को नष्ट किया गया. साथ ही देशी शराब भट्ठी को नष्ट किया गया है.
10 लीटर देशी शराब नष्ट किया गया. उन्होंने बताया की होली पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार छापेमारी अभियान चलाया गया जिसको लेकर आज शराब कारोबारी के खिलाफ कारवाई की गई हैं.
वही शराब कारोबारी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई देशी शराब का अबैध धंधा का कार्य करेंगे तो उसके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी. इस छापेमारी के दौरान एएसआई संचु उरांव,रोशन कुमार, नंदकिशोर सिंह,सलाय गोप,रब्बानी, मृत्युंजय आदि पुलिस बल शामिल थे.