नई दिल्ली: होली की छुट्टी के बाद आज राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही शुरू होगी. पिछले दिनों दिल्ली हिंसा और गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे को लेकर विपक्ष ने दोनों सदनों में काफी हंगामा किया था और सदन की कार्यवाही चलने नहीं दी थी.
आज गृह मंत्री दिल्ली हिंसा पर अपना बयान देंगे. वहीं लोकसभा में नियम 193 के तहत चर्चा की जाएगी. हालांकि चर्चा के बाद मतदान नहीं होगा. माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश के राजनीतिक हालात को लेकर भी संसद में बातचीत हो सकती है.
लोकसभा 12.30 बजे तक के लिए स्थगित दिल्ली हिंसा को लेकर विपक्ष लगातार चर्चा की मांग को लेकर हंगामा कर रहा है. जिसके कारण लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
राज्यसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित दिल्ली हिंसा पर तत्काल चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष ने राज्यसभा में हंगामा किया जिसके कारण उच्च सदन का कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
अधीर रंजन चौधरी ने कांग्रेस सांसदों के निलंबन पर दिया स्थगन प्रस्ताव कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में कांग्रेस के सात सांसदों के निलंबन को वापस लेने के लिए स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है.
यस बैंक संकट पर संजय सिंह ने दिया प्रस्ताव यस बैंक संकट पर शून्यकाल में चर्चा को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रस्ताव दिया है.
कम्युनिस्ट पार्टी सांसद ने दिया कार्यस्थगन नोटिस कम्युनिस्ट पार्टी के सांसद केके रागेश ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत दो मलयालम समाचार चैनलों पर 48 घंटे का प्रतिबंध लगाकर मीडिया को दबाने की कोशिश और दिल्ली हिंसा पर कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया है.
लोकसभा में पांच बजे बयान देंगे शाह गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में आज शाम साढ़े पांच बजे दिल्ली हिंसा पर बयान देंगे. जिससे कि सदन का कामकाज सुचारू रूप से चल सके.