ऑटो डेस्क: इटली की स्कूटर निर्माता कंपनी पियाजियो ने वेस्पा अर्बन क्लब 125 स्कूटर भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 73,733 रुपए है। ये कंपनी का भारत में मिलने वाला सबसे अफोर्डेबल स्कूटर भी है, क्योंकि वेस्पा ZX की एक्स-शोरूम कीमत 81,829 रुपए है। अर्बन क्लब 125 को कंपनी ने चार कलर वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें ऑजुरो प्रोवेन्जा, मेज ग्रे, ग्लोसी यलो और ग्लोसी रेड के साथ ग्लोसी ब्लैक शामिल हैं।
वेस्पा अर्बन क्लब 125 स्कूटर का स्पेसिफिकेशन
- स्कूटर में 125cc सिंगल-सिलेंडर, फैन-कूल्ड पेट्रोल इंजन दिया है। इंजन का मैक्सिमम पावर 9.76bhp और मैक्सिमम पीक टॉर्क 10.6Nm है। इंजन में BS-IV मोटर को सीवीटी के साथ जोड़ा गया है। LX125 मॉडल में भी यही इंजन दिया है।
-
स्कूटर के व्हील्स, रियर व्यू मिरर हाउसिंग, फ्रंट फेंडर गार्निश और दूसरी हाईलाइट्स को ब्लैक कलर थीम दी गई है। साथ ही, टेल लाइट के आसपास भी ब्लैक बॉर्डर दिया है। स्टैंडर्ट वेस्पा LX125 के इन पार्ट्स को कंपनी ने क्रोम और सिल्वर फिनिश दिया था।
- वेस्पा अर्बन क्लब 125 को कॉम्बी ब्रेक सिस्टम (CBS) दिया है, जो कंपनी के स्टैंडर्ड मॉडल में भी दिया था। हालांकि, इसे ड्रम ब्रेक्स वर्जन में भी सेल किया जाएगा।
- वेस्पा अर्बन के फ्रंट में सिंगल-साइड आर्म हाइड्रोलिक यूनिट और बैक में हाइड्रोलिक शॉक एबजॉर्बर दिया है। ये स्कूटर भारतीय मार्केट में मौजूद सुजुकी एक्सेस 125, टीवीएस एनटॉर्क 125 और होंडा गार्जिया 125 को टक्कर दे सकता है।