जमशेदपुर: शहर में एकबार फिर से राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने प्रोटोकॉल से अलग हटकर बगैर किसी सुरक्षा के डिमना स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया. वहीं मंत्री के अचानक कॉलेज में प्रवेश करते ही कॉलेज में अधिकारियों और छात्रों में हड़कंप मच गया. जहां कॉलेज परिसर में कई खामियां उजागर हुई.
वहीं मंत्री ने कॉलेज परिसर में चारों तरफ फैली गंदगी को देखकर अधिकारियों को फटकार लगाई और कहा कि भ्रष्टाचार के नीयत से की गई भूल पर सरकार सख्त है, और वैसे एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने की अनुशंसा राज्य के मुख्यमंत्री से की जाएगी.
डिमना स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था को लेकर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम कई बार दौरा कर सवाल खड़ा कर चुकी है. जिसे देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा औचक निरीक्षण किया गया. जहां मंत्री बन्ना गुप्ता प्राइवेट गाड़ी से कॉलेज परिसर में दाखिल हुए और कॉलेज परिसर में पहुंचते ही पहले ब्वायज हॉस्टल का निरीक्षण किया और निर्माणाधीन गर्ल्स हॉस्टल के बारे में जानकारी ली. जिसके बाद मंत्री हॉस्टल में मौजूद शौचालय एवं कैंटीन जाकर वहां का हाल जाना.
कॉलेज परिसर एवं हॉस्टल में फैली गंदगी को देखकर मंत्री भड़क उठे और संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. वहीं मंत्री ने सरकार द्वारा खर्च किए जा रहे सभी राशियों का हिसाब किताब लिया है. जहां मंत्री ने मेडिकल की शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं के साथ भी समय बिताया और उनकी समस्याओं को सुना.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हम एक नई व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने को लेकर अपने अधिकारियों से मिलने के लिए आए हैं ताकि सरकार द्वारा खर्च की जा रही राशि का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके.
वहीं एक सवाल के जवाब में मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मानवीय भूल पर सरकार किसी तरह की कार्रवाई नहीं करेगी मगर भ्रष्टाचार की नियत से की गई भूल पर सरकार सख्त है और वैसे एजेंसी को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा. इसके अलावा मंत्री ने यहां पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को हो रहे परेशानियों का भी आंकलन किया और आश्वस्त किया कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.