जालंधर: मंगलवार को एक नाबालिग लड़की की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई. लड़की का शव सुबह गांव के खेत में अर्धनग्न हालत में पड़ा मिला. यह घटना पंजाब के एक गांव की है.
दरअसल फिल्लौर के एक गांव में नाबालिग लड़की की दुराचार के बाद हत्या कर दी गई इसके बाद लड़की का शव सुबह गांव के खेत में अर्धनग्न हालत में पड़ा मिला. पुलिस जांच के मुताबिक लड़की से दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव खेत में फेंक दिया गया . पुलिस ने आरोपी 26 वर्षीय मनी कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और उससे सख्ती से पूछताछ की जा रही है.
वारदात सोमवार शाम साढे़ 7 बजे के करीब की है. 13 वर्षीय मूक बधिर लड़की सामान लेने पास ही स्थित एक दुकान में गई थी, लेकिन वह वापस नहीं आई. परेशान होकर परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया. मंगलवार को सुबह उन्हें गांव वालों ने सूचना दी कि उनकी बेटी का शव खेत में पड़ा है. एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक नाबालिग लड़की का शव खेत में पड़ा है.
शुरुआती जांच के मुताबिक लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया है. बाद में उसकी हत्या कर खेत में फेंक दिया गया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ जारी है.