नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पीड़ितों की संख्या 73 हो गई है. कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने 15 अप्रैल तक विदेशियों का वीजा सस्पेंड कर दिया है. इसका प्रभाव इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भी पड़ेगा, क्योंकि विदेशी खिलाड़ी वीजा सस्पेंड होने से भारत नहीं आ पाएंगे.
लोकसभा में कोरोना वायरस पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि विदेश से आए लोगों की निगरानी की जा रही है. रोजाना हर राज्य से हेल्थ रिपोर्ट ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग में कोई कमी नहीं की गई है और हम राज्य सरकारों के लगातार संपर्क में बने हुए हैं, उनसे पॉजिटिव केस पर रिपोर्ट भेजने को कहेंगे. उन्होंने आगे कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और 51 लैबों में टेस्ट चल रहे हैं.
इसके साथ ही अब हरियाणा के हर स्कूल, कॉलेज, नर्सिंग होम, अस्पतालों एवं अन्य शिक्षण संस्थानों में ऐसे व्यक्ति ढूंढे जा रहे हैं, जिन्होंने बीते 14 दिन के अंदर विदेश यात्रा की है. सरकार ने ऐसे तमाम लोगों से स्वयं को अगले 14 दिन तक घर के अंदर खुद को अलग-थलग रखने की अपील की है. शेयर मार्केट पर कोरोना वायरस का असर बढ़ता ही जा रहा है. कोराेना के प्रभाव से सेंसेक्स 2500 के करीब गिर गया है.