मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश की सियासी हलचल पर बीजेपी (BJP) के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ सरकार पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस सरकार 10 दिन में गिर जाएगी.
नरोत्तम मिश्रा ने टीवी9 भारतवर्ष से खास बातचीत की. उन्होंने कहा, ‘यह सरकार अल्पमत में है. हम मांग करेंगे राज्यपाल से कि उनके अभिभाषण से पहले फ्लोर टेस्ट हो जाए. जो सरकार बहुमत में ही नहीं है, उसकी उपलब्धियों का दर्पण राज्यपाल क्यों बनें?’
उन्होंने कहा, ‘यह सरकार ज्यादा से ज्यादा हफ्ते से 10 दिन तक टिकेगी. मेरी राय है कि एक हफ्ते या 10 दिन में सरकार गिर जाएगी. बीजेपी, पार्टी बैठक में तय करेगी कि राज्यपाल से कब मिलना है.’
बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भोपाल जा रहे हैं. बीजेपी ने भोपाल में कई जगह उनके स्वागत पोस्टर लगाए हैं. वहीं कुछ लोगों ने उनका विरोध करते हुए पोस्टर पर स्याही फेंक दी है.
इस मामले पर नरोत्तम मिश्रा ने, ‘ये काम कायर करते हैं. जिनके पास कुछ नहीं होता वो यही करते हैं. कांग्रेस पार्टी खत्म हो रही है. ज्योतिरादित्य सिंधिया की घर वापसी हुई है. परिवार फिर से जुडा है. हमारे किसी कार्यकर्ता को विचारधारा की परेशानी नहीं आएगी. ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी में आने से हमें मजबूती मिलेगी. उनका तहेदिल से स्वागत है.
कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि हमें किसी तरह की परेशानी नहीं है. अब जय श्री राम कहकर बीजेपी में काम करेंगे. मेरी तरह कई कार्यकर्ता सिंधिया जी के साथ बीजेपी में आ रहे हैं. कार्यकर्ता की तरह काम करेंगे. पद मिले न मिले हम सिंधिया जी के साथ हैं.