नई दिल्ली: इन दिनों चारों तरफ कोरोनावायरस की दहशत है. कोरोना के चलते कई लोगों की अब तक जान जा चुकी है. इसका असर आम जनमानस से लेकर खेलों पर भी पड़ा रहा है. दुनिया में खेली जाने वाली कई प्रतिस्पर्धाएं कोरोना के चलते रद्द कर दी गईं या उनके शेड्यूल में बदलाव किया गया है.
अलग-अलग खेलों से ताल्लुक रखने वाले कई खिलाड़ी इसकी जद में आ चुके हैं. मार्च में खेले जाने वाले आईपीएल पर भी कोरोनावायरस का खतरा मड़रा रहा है. आईपीएल 2020 का सत्र खेला जाएगा या नहीं अभी स्पष्ट नहीं है. लेकिन जिस तरह से कोरोना पैर पसार रहा है उसे देखते हुए आईपीएल को स्थिगित करने की बात कही जा रही है.
कोरोना के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल की गर्वनिंग काउंसिल मीटिंग में सभी फ्रेंचाइजी को आमंत्रित किया है. इस बैठक में आईपीएल 2020 के भविष्य के बारे में चर्चा की जाएगी. कोरोनावायरस के चलते मीटिंग में निर्णय लिया जाएगा कि 2020 आईपीएल के सत्र को स्थिगित किया जाए या फिर या फिर आईपीएल का आयोजन डोर क्लोस्ड होगा .
इन सभी मुद्दों पर बात करने के लिए बीसीसीआई ने आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल मीटिंग बुलाई है जिसमें सभी टीमों को अपने विचार रखने लिए आमंत्रित किया गया है. यह बैठक शनिवार को होनी है. बीसीसी आई के एक अधिकारी के मुताबिक हमने गर्वनिंग काउंसिल की मीटिंग बुलाई है जिसमें सभी टीमों को शामिल होने के लिए कहा गया है.
तेजी से फैल रहे कोरोन के चलतेभारत सरकार ने सभी विदेशी लोगों के वीजा 15 अप्रैल तक के लिए सस्पेंड कर दिए हैं. जिससे आईपीएल के शेड्यूल पर खतरा मंडराने लगा है. क्योंकि आईपीएल की सभी टीमों विदेशी खिलाड़ी खेलते हैं. अगर उन्हें वीजा नहीं मिलेगा तो फिर वे टीम में शामिल नहीं हो पाएंगे.
गर्वनिंग काउंसिल सूत्र के मुताबिक विदेशी प्लेयर उपलब्ध नहीं होंगे. हम 14 मार्च को इसकी और दूसरे मुद्दों पर भी बैठक में चर्चा करेंगे. उधर खेल मंत्रालय ने नेशनल ,स्पोर्ट्स फेडरेशन और बीसीसीआई को स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन फॉलो करने के लिए कहा है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सत्र का आयोजन 29 मार्च से होना है. आईपीएल 2020 का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में होगा. कोरोनावायरल के कारण महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने आईपीएल को क्लोस्ड डोर खेलने या स्थिगित करने की बात पहले कह चुके हैं.