पटना: नीतीश कुमार की सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बिहार में बड़ा फैसला लेते हुए 31 मार्च तक सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही राज्य में होने वाली सभी परीक्षाएं भी कैंसिल कर दी गई हैं. बिहार दिवस के कार्यक्रम को रद्द किया गया है. सभी स्पोर्ट्स और कल्चरल इवेंट्स रद्द कर दिए गए हैं. इसके अलावा सरकार ने कहा है कि सभी पार्क और जू भी बंद रहेंगे. इस बात का निर्णय एक अणे मार्ग स्थित सीएम आवास पर हाईलेवल मीटिंग में लिया गया.
अल्टरनेट डे पर कर्मचारियों को बुलाने का विचार
मुख्य सचिव दीपक कुमार ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल और ज्ञान भवन जैसे सभी हॉल की बुकिंग भी नहीं होगी. उन्होंने बताया कि सरकारी कर्मियों को भी अल्टरनेट-डे बुलाने पर विचार हो रहा है, ताकि कार्यालयों में गैदरिंग ना हो. राज्य के सभी सिनेमा हॉल को बंद करने का निर्णय लिया गया है. मुख्य सचिव ने बताया कि आज तक 142 मरीज ऑब्जर्वेशन में थे, जिनमें से 73 को डिस्चार्ज कर दिया गया है.
नॉनवेज पर रोक को लेकर कोई निर्देश नहीं
उन्होंने कहा कि इंडो-नेपाल बॉर्डर पर कड़ी जांच की जाएगी और सभी अस्पतालों के आईसीयू में बेड बढ़ाए जाएंगे. PMCH, AIIMS और IGIMS में 100 वेंटीलेटर बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं. नॉनवेज यानी मांसाहार पर रोक को लेकर अभी कोई निर्देश नहीं है. मुख्य सचिव ने कहा कि अभी 31 मार्च तक के लिए ये फैसला है और सोमवार को फिर इसकी समीक्षा की जाएगी.
सीएम नीतीश की अध्यक्षता में मीटिंग
इस उच्च स्तरीय मीटिंग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के साथ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा, मुख्य सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सलाहकार अंजनी कुमार सिंह और गृह सचिव आमिर सुबहानी के साथ कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे.
टीचर समन्वय समिति को नोटिस
इस बीच टीचर समन्वय समिति को पटना पुलिस की ओर से नोटिस भेजा गया है. 23 मार्च को गांधी मैदान में प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन को स्थगित करने को कहा गया है. बता दें कि 23 और 24 मार्च को बिहार दिवस पर गांधी मैदान में कई कार्यक्रम प्रस्तावित है.
अलर्ट पर पीएमसीएच प्रशासन
बता दें कि पहले ही बिहार सरकार ने पीएमसीएच के सभी डॉक्टरों और अपने कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है. इसके साथ ही अस्पताल प्रशासन ने सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं. अगले आदेश तक सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.