लातेहार: चंदवा थाना क्षेत्र के बोदा पंचायत जंगल मे देर शाम एक वृद्ध ओझा का शव पाया गया. मृतक की पहचान बोदा पंचायत अंतर्गत चिरो परहिया टोला निवासी जकरियस बारला (55) पिता स्व. पतरस बारला के रूप में हुई. ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना पुनि सह थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा को दिया जिसके बाद चंदवा पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अग्रतर कारवाई में जुट गयी थी.
घटना के सम्बंध में मृतक के पुत्र जोसेफ बारला ने बताया कि जकरियास बारला गुरुवार को पशु चराने जंगल गया था जिसके बाद वह वापस नही आया. वही ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक ओझागुणी का काम करता था, इसी कारण हत्या होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. फिलहाल प्रशासन जांच में अग्रतर करवाई के लिए जुटी.