आज का राशिफल
★ मेष :- भूमि व भवन इत्यादि की खरीद-फरोख्त की योजना सफल रहेगी. बड़ा लाभ हो सकता है. प्रमाद न करें. कुबुद्धि हावी रह सकती है इसलिए कोई भी निर्णय सोम-समझकर करें. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. कार्य के प्रति उत्साह रहेगा. जल्दबाजी न करें.
★ वृष :- किसी लंबे मनोरंजक प्रवास का कार्यक्रम बन सकता है. आंखों का विशेष ध्यान रखें. चोट व रोग से बचें. सुख के साधन जुटेंगे. दांपत्य जीवन सुखद रहेगा. सरकारी कामकाज में अनुकूलता रहेगी. स्थिति नियंत्रण में रहेगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. जोखिम न उठाएं.
★ मिथुन :– कोई पुराना रोग परेशानी का कारण बन सकता है. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें. शारीरिक हानि की आशंका बनती है. किसी व्यक्ति के व्यवहार से दिल को ठेस पहुंच सकती है. क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें. आय में निश्चितता रहेगी, धैर्य रखें.
★ कर्क :– गृहस्थ जीवन में आनंद का वातावरण रहेगा. जीवनसाथी को भेंट व उपहार देना पड़ सकता है. किसी अनहोनी की आशंका रह सकती है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. लापरवाही न करें. कोर्ट व कचहरी तथा सरकारी कामों में अनुकूलता रहेगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. प्रमाद न करें.
★ सिंह :– आर्थिक वृद्धि के लिए नई योजना बनेगी. तत्काल लाभ नहीं होगा. किसी सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है. मान-सम्मान मिलेगा. कार्यकारी नए अनुबंध हो सकते हैं. उत्साह व प्रसन्नता से कार्य कर पाएंगे, शारीरिक शिथिलता रहेगी.
★ कन्या :– पहले किसी व्यक्ति को दिए गए कर्ज की वसूली हो सकती है. व्यावसायिक प्रवास सफल रहेगा. धन प्राप्ति सु्गम होगी. घर-परिवार की चिंता बनी रहेगी. कोई नई समस्या आ सकती है. शारीरिक कष्ट भी आशंका है, लापरवाही न करें. नौकरी में चैन रहेगा. उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे.
★ तुला :- कोई बड़ा खर्च अचानक सामने आ सकता है. व्यवस्था में मुश्किल होगी. चिंता तथा तनाव रहेंगे. गुस्से पर काबू रखें. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. धनहानि की आशंका बन सकती है. व्यापार ठीक चलेगा. आय बनी रहेगी.
★ वृश्चिक :– जीवनसाथी के स्वास्थ्य संबंधी चिंता बनी रहेगी. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. किसी बड़ी समस्या से छुटकारा मिल सकता है. व्यावसायिक प्रवास हो सकता है. काम में अनुकूलता रहेगी. भेंट व उपहार की प्राप्ति हो सकती है. पार्टनरों से सहयोग मिलेगा. लाभ होगा.
★ धनु :- आय में सुगमता रहेगी. घर में मेहमानों का आगमन होगा. व्यय होगा. दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे. प्रसन्नता बढ़ेगी. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. आनंद और उल्लास के साथ जीवन व्यतीत होगा. पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा. चोट व रोग से हानि संभव है.
★ मकर :- पहले किए गए प्रयास का लाभ अब मिलेगा. समय पर कर्ज चुका पाएंगे. प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त होगी. व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देंगे. निवेश शुभ फल देगा. नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी. भाग्य का साथ मिलेगा. खोई हुई वस्तु मिल सकती है. प्रमाद न करें.
★ कुंभ :– कामकाज में अधिक ध्यान देगा पड़ेगा. दूर से दु:खद समाचार मिल सकता है. भागदौड़ रहेगी. समय पर काम नहीं होने से तनाव रहेगा. गुस्से पर काबू रखें. व्यापार-व्यवसाय में उतार-चढ़ाव रहेगा. नौकरी में अधिकारी अधिक की अपेक्षा करेंगे. किसी व्यक्ति के उकसाने में न आएं.
★ मीन :- किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा. यात्रा मनोरंजक रहेगी. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य को नजर अंदाज न करें बेवजह विवाद हो सकता है. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. उत्साह व प्रसन्नता से काम कर पाएंगे.