देवघर: देवघर की उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नैंसी सहाय ने सभी सरकारी व निजी अस्पतालों के चिकित्सकों को नोवल कोरोना वायरस से बचाव व सुरक्षा के लिए आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया है.
इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी है कि भारत के केरल, दिल्ली, तेलंगाना, जयपुर शहरों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है. झारखंड में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है, किन्तु राज्य में सावधानी बरतने एवं सतर्क रहने की जरूरत है.
अतः इस संदर्भ में निम्नलिखित बिन्दुओं पर आवश्यक कदम उठाते हुए कोरोना वायरस के प्रसार एवं रोकथाम हेतु अपील की है.
चीन राष्ट्र, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, इटली, ईरान, वियतनाम, जापान, मलेशिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया, थाईलैण्ड, हांगकांग, नेपाल से आये यात्रियों के स्वास्थ्य की सतत् निगरानी हेतु संभावित लक्षण दिखने पर उनका उपचार कर सूचना जिला अस्पताल, सिविल सर्जन कार्यालय, जिला सर्विलेंस ईकाई-एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम पर सूचित करेंगे.
इन देशों से आये हुए यात्रियों के स्वास्थ्य जांच की सतत् निगरानी के दृष्टिकोण से 28 दिनों तक पृथक देखभाल में रखा जाना अपेक्षित है.
इसके अलावे उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नवीन कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु संभावित यात्रियों की सतत् निगरानी करते हुए कृत कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे.