बोकारो: बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत ललपनिया नया मोड़ मेन रोड पर खखंडा के निकट सड़क दुर्घटना में एक युवा इंजीनियर की मौत हो गयी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार ललपनिया पावर प्लांट में कार्यरत 26 वर्षीय इंजीनियर सुनील कुमार मुर्मू अपने तीन अन्य दस्तों के साथ एक शादी समारोह से लौटने के दौरान यह हादसा हुआ. यह घटना शनिवार सुबह तीन बजे की है. उनकी कार एक मकान से जा टकरायी, जिसमें घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.