रांची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कांग्रेस के विधायकों के द्वारा लिखे उस पत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिसमें इन विधायकों ने फुरकान अंसारी को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाए जाने की मांग कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और राहुल गांधी से की थी.
प्रतुल ने कहा कि इस पत्र के सार्वजनिक होने से कांग्रेस के भीतर चल रहा अंतर्कलह बाहर आ गया है. कांग्रेस आलाकमान अपने विधायकों, कार्यकर्ताओं की नहीं सुनता. तभी सारे विधायकों के द्वारा मांग किए जाने के बावजूद फुरकान अंसारी को टिकट नहीं मिला. मध्यप्रदेश में भी यही हाल था और ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे अग्रणी नेता को कांग्रेस ने दरकिनार कर रखा था.
भाजपा शुरू से कहती है कि कांग्रेस में वंशवाद और सिर्फ एक परिवार की हुकूमत चलती है. कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र के लिए कोई जगह नहीं है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को सभी तरफ से समर्थन मिल रहा है और वो आसानी से राज्यसभा का चुनाव जीतेंगे. वहीं विपक्ष का उम्मीदवार चारों खाने चित हो जाएगा.