रांची: आज का पंचांग, आपका दिन शुभ (मंगलमय) हो.
●कलियुगाब्द…..5121
●विक्रम संवत्…2076
●शक संवत्……1941
●मास……………चैत्र
●पक्ष…………..कृष्ण
●तिथी………सप्तमी
रात्रि 03.23 पर्यंत पश्चात अष्टमी
●रवि………उत्तरायण
●सूर्योदय..प्रातः 06.35.10 पर
●सूर्यास्त..संध्या 06.36.10 पर
●सूर्य राशि………मीन
●चन्द्र राशि…..वृश्चिक
●नक्षत्र………अनुराधा
प्रातः 11.21 पर्यंत पश्चात ज्येष्ठा
●योग……………वज्र
दोप 03.16 पर्यंत पश्चात सिद्धि
●करण…………विष्टि
दोप 03.53 पर्यंत पश्चात बव
●ऋतु…………बसंत
●दिन………..रविवार
आंग्ल मतानुसार :-
15 मार्च सन 2020 ईस्वी ।
★ शुभ अंक…………6
★ शुभ रंग……….नीला
अभिजीत मुहूर्त :-
दोप 12.11 से 12.59 तक ।
राहुकाल :-
संध्या 05.03 से 06.32 तक।
दिशाशूल :-
पश्चिम दिशा – यदि आवश्यक हो तो दलिया, घी या पान का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें.
चौघड़िया :-
प्रात: 08.07 से 09.36 तक चंचल
प्रात: 09.36 से 11.05 तक लाभ
प्रात: 11.05 से 12.34 तक अमृत
दोप. 02.04 से 03.33 तक शुभ
सायं 06.31 से 08.02 तक शुभ
रात्रि 08.02 से 09.33 तक अमृत
रात्रि 09.33 से 11.03 तक चंचल ।
आज का मंत्रः
॥ ॐ हिरण्यगर्भाय नमः ॥
सुभाषितानि :-
परोपकृति कैवल्ये तोलयित्वा जनार्दनः ।
गुर्वीमुपकृतिं मत्वा ह्यवतारान् दशाग्रहीत् ॥
अर्थात :- विष्णु भगवान ने परोपकार और मोक्षपद दोनों को तोलकर देखे, तो उपकार का पल्लु ज़ादा झुका हुआ दिखा, इसलिए परोपकारार्थ उन्होंने दस अवतार लिये.
आरोग्यं सलाह :-
सर्दी-खांसी और जुकाम निवारण के घरेलू नुस्खे :-
◆ गर्म पानी और नमक से गरारे :- गर्म पानी में चुटकी भर नमक मिला कर गरारे करने से खांसी-जुकाम के दौरान काफी राहत मिलती है. इससे गले को राहत मिलती है और खांसी से भी आराम मिलता है. यह भी काफी पुराना नुस्खा है.
◆ शहद और ब्रैंडी :- ब्रैंडी तो पहले ही शरीर गर्म करने के लिए जानी जाती है. इसके साथ शहद मिक्स करने से जुकाम पर काफी असर होगा.
◆ मसाले वाली चाय :- अपनी चाय में अदरक, तुलसी, काली मिर्च मिला कर चाय का सेवन कीजिए. इन तीनों तत्वों के सेवन से खांसी-जुकाम में काफी राहत मिलती है.