रांची: झारखंड में राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. इसी क्रम में भाजपा प्रत्याशी दीपक प्रकाश ने आज रांची में निर्दलीय विधायक सरयू राय से मुलाकात की. इस मौके पर सरयू राय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विधानसभा में संख्या बल को देखते हुए कांग्रेस को अपना उम्मीदवार वापस लेकर राजनीति में उदाहरण पेश करना चाहिए.
उन्होंने चुनाव में दीपक प्रकाश को समर्थन देने के मसले पर समर्थकों के साथ विचार-विमर्श के बाद फैसला लेने की बात करते हुए कहा कि मौजूदा संख्या को देखते हुए भाजपा प्रत्याशी की जीत तय नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि कम से कम उनके कारण तो दीपक प्रकाश को चुनाव में कोई परेशानी नहीं होगी.
ALSO READ THIS : कांग्रेस का पलटवार, कहा-झारखंड में भाजपा डूबती हुई नाव
इस मौके पर दीपक प्रकाश ने बताया कि सरयू राय से उनका पुराना व्यक्तिगत संबंध है और वर्षाें तक उनके साथ संगठन में काम करने का मौका मिला है, इसलिए समर्थन के आग्रह के साथ उनसे मिलने पहुंचे थे.
इस अवसर पर सांसद सुनील कुमार ने कहा कि सरयू राय प्रारंभ से ही कांग्रेस विरोध की राजनीति करते है और उनका यह विरोध मात्र दिखावा नहीं है. उन्होंने कहा कि सरयू राय ने भाजपा में रहते हुए आजसू पार्टी को एनडीए में शामिल कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. इस मौके पर विधायक बिरंची नारायण पर भी मौजूद थे.