रांचीः झारखंड पुलिस ने बड़ी नक्सली साजिश को नाकाम कर दिया है. नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे. चाईबासा के पोड़ाहाट जंगल से 5 किलो का सिलिंडर बम बरामद किया गया. इस सिलेंडर बम को नक्सलियों ने कच्ची सड़क पर लगा रखा था.
पुलिस को सूचना मिलते ही इस पर त्वरित कार्रवाई की गई और बम को डिफ्यूज कर दिया गया.
वहीं दुमका में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर केंद्रीय कारा दुमका से छूटे हुए अपराधी-उग्रवादी को परेड करवाया गया.
Also Read This: IPL स्थगित, फैन्स से मिले धोनी
परेड में शामिल अपराधियों की दैनिक गतिविधि की जानकारी ली गई. जो लूट डकैती जैसे कांडों में संलिप्त थे एवं एक उग्रवादी शामिल थे.