रांची: नामकुम स्थित बिशप वेस्ट कॉट गर्ल्स स्कूल अब 22 मार्च को खुलेगा. कोरोना वायरस के मद्देनजर स्कूल प्रबंधन ने उक्त निर्णय लिया है. इस संबंध में प्रबंधन ने सभी डे-स्कॉलर व बोर्डिंग बच्चों के अभिभावकों को नोटिस जारी कर दिया है.
Also Read This:शिक्षा मंत्री के लिए ये महज संयोग है या…
जारी नोटिस में कहा गया है कि कक्षा केजी से लेकर कक्षा 10 तक सभी कक्षाएं 22 मार्च स्थगित कर दी गयी हैं. नयेे सत्र की शुरुआत 23 मार्च से शुरू होंगी. पूर्व में स्कूल 16 मार्च को खुलना था.
Also Read This: पांच जिलों में धारा 144 लागू, BPSC ने स्थगित की परीक्षा