रांची: भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का दर्जा देने की मांग को लेकर पार्टी की ओर से सोमवार को रांची समेत अन्य जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
पार्टी के रांची महानगर अध्यक्ष ने बताया कि बाबूलाल मरांडी को राज्य सरकार के इशारे पर झारखंड विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा प्रतिपक्ष का नेता घोषित नहीं किये जाने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी कल अल्बर्ट एक्का चैक के समीप झारखंड सरकार का पुतला दहन एवं नुक्कड़ सभा किया जायेगा.
इधर, भाजपा के संगठन महामंत्री धर्मपाल ने आज गिरिडीह में पार्टी नेताओं के साथ संगठन मजबूती पर बल दिया. उन्होंने चुनाव में हुए हार की समीक्षा की एवं उम्मीदवारो से चुनाव में हार के कारण जानें.
उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत व धारधार बनाने की जरूरत है. भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाये जाने पर आंदोलन की रणनीति तैयार करने को कहा. बाद में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि बाबूलाल मरांडी के मुद्दे को पार्टी नहीं छोड़ेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी.
बैठक में पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, पूर्व आईजी लक्ष्मण सिंह उपस्थित थे.