रांची: चैती दुर्गा पूजा मंदिर, भुतहा तालाब में युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति की बैठक रविवार हुई जिसमें हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चुनाव की प्रक्रिया की गई. इस प्रक्रिया के दौरान सर्वसम्मति से युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति का चौथी बार अध्यक्ष के रुप में नंदकिशोर सिंह चंदेल को चयनित किया गया.
चयन प्रक्रिया के बाद सभी का अभिनंदन करते हुए नंदकिशोर सिंह चंदेल ने कहा कि इस वर्ष भी हर वर्ष की भांति मेन रोड में बनने वाले युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति के स्टेज से श्री राम भक्त और झांकियों का भव्य रुप से स्वागत किया जाएगा. साथ ही साथ इस बार अष्टमी के दिन रात्रि में झांकियों को अखाड़ा के बीच पुरस्कार वितरित किया जाएगा.
Also Read This: सागर बने अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष बने अनिल यादव
इस वर्ष युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति के तमाम पोस्टर, बैनर, आमंत्रण पत्र आदि पर रक्तदान का सीन लगाकर सभी लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक किया जाएगा.
Also Read This: दुनिया को डराने का षड्यंत्र है कोरोना: निवास
युवा रांची महानगर पूजा समिति इस प्रकार है
अध्यक्ष – नंदकिशोर सिंह चंदेल
कार्यकारी अध्यक्ष – आदर्श कुमार, अभिजीत प्रताप सिंह, राहुल सिंह
उपाध्यक्ष – मोनू शर्मा, अमित सिंह, विवेक धान, सुनील कुमार साहू, संदीप गुप्ता, चिंटू चौरसिया, अजीत सिंह, अमरजीत सिंह.
मुख्य संरक्षक – विनय सरावगी
मुख्य संयोजक – रमेश सिंह
वरिष्ठ संरक्षक – जय सिंह यादव, सर्वेश्वर दयाल सिंह, दीपा शंकर सिंह, रमेंद्र कुमार, संजय सिंह, विजेंद्र सिंह, संजय सिंह, लल्लू सुनील सिंह, कुमार निकेश, मुकेश काबरा, ललित ओझा, कुमार राजा
संरक्षक – विकास जयसवाल, नितिन अग्रवाल, तुन्ना सिंह, सुमित सिंह, संकेत तिवारी, मंटू चौबे, विशाल पड़िया, विनय सिंह, सुमित सिंह, रवि सिंह, राजेश साहू, दीपक ओझा
संयोजक – भोलू सिंह, गोपाल पांडे, अभिजीत राज, मुकेश जी, अविनाश सिंह, जकसान सिंह, सोनू सिंह, रमेश अग्रवाल, अंकित सिंह, अमित जी, विकास सिंह, कुमार रोशन.
कोषाध्यक्ष – धीरज
संयुक्त सचिव – अक्षय कुमार पाठक, सुरेश, मनीष पांडे
सचिव – उज्जवल सिंह, करण मल्होत्रा, प्रियांशु कुमार
कार्यकारिणी सदस्य – अरविंद सिंह, कौशल सिंह, चंदन कुमार, सौरभ सुमन
मीडिया प्रभारी – सूरज कुमार, कुमार किशन