जमशेदपुर: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि विभाग अस्पताल के बाहर आईसोलेशन वार्ड बनाने पर विचार कर रहा है, ताकि कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों का समुचित इलाज संभव हो सके.
बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर में कोल्हान प्रमंडल के वरीय अधिकारियों और विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आईसोलेशन वार्ड अस्पताल से बाहर बनाने का उद्देश्य है कि पहले से वहां दूसरे मरीजों को कोई कठिनाई न हो और संदिग्ध मरीजों का भी समुचित इलाज हो सके.
Also Read This: किसानों के नुकसान की भरपाई करेगी सरकार: कृषि मंत्री
उन्होंने बताया कि सोमवार को रांची में मुख्यमंत्री से भी वे विचार करेंगे और विधानसभा का सत्र चल रहा है, कई चर्चाएं हो सकती है. उन्होंने बताया कि मरीजों की सुविधा को लेकर तत्काल वेंटिलेटर मशीन खरीदने समेत अन्य निर्णय लिया जा सकते है.
Also Read This: BIT ने होली में घर गए हुए छात्रों की वापसी पर लगायी रोक
आज के बैठक के कुछ प्रमुख बिंदु
- आपदा प्रबंधन के साथ मिलकर स्वास्थ्य विभाग काम करेगा
- स्वास्थ्य कर्मियों के लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था
- राज्य और जिला स्तर टास्क फोर्स का गठन
- ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष तौर पर तैयारी किया जाएगा
- शहर से दूर कोरोना वार्ड के निर्माण का प्रस्ताव
- जिला स्तर पर कंट्रोल रूम
- ट्रेवल हिस्ट्री पर नजर रखा जाएगा, खास कर संक्रमण वाले देशों और राज्यों पर नजर रखा जाएगा