वॉशिंगटन. कोरोन का कहर 157 देशों में फैल चुका है. सोमवार सुबह तक कुल 169515 (एक लाख उनहत्तर हजार पांच सौ पंद्रह) मामले सामने आ चुकें है. राहत की बात ये है कि 77,753 संक्रमित लोग स्वस्थ भी हुए हैं. औए 6515 को संक्रमण से जान गवानी पड़ी.
अमेरिका में राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया गया है इसके अंतर्गत 29 राज्यों में स्कूल पूरी तरह अगले आदेश तक बंद कर दिए गए. ट्रम्प सरकार के मुताबिक, दो हजार हाईस्पीड लैब सोमवार से शुरू हो जाएंगी. पोप फ्रांसिस भी वेटिकन से निकलकर रोम की खाली सड़कों पर निकले. उन्होंने महामारी के जल्द खत्म होने की प्रार्थना की.
अमेरिका में मौत का आंकड़ा 68 पहुंचा
हालांकि अमेरिका कोरोना से लड़ने का पूरा प्रयास कर रहा है फिर भी सोमवार सुबह तक यहां कुल 3,737 मामले सामने आए. 68 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है.
लेबनान में एयरपोट और बंदरगाह सील
लेबनान ने अपने सभी एयरपोर्ट सील कर दिए हैं. सीमाओं और बंदरगाहों पर दो हफ्ते तक किसी प्रकार की आवाजाही नहीं होगी.
सूचना मंत्री मन्नान अब्दुल समद के मुताबिक, जब तक बेहद जरूरी नहीं होगा, तब तक लोग घर से नहीं निकलेंगे.
यहां सोमवार तक 100 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं. 3 की मौत हुई है.
पोप फ्रांसिस भी चिंतित
कोरोना महामारी ने सर्वोच्च ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस को भी चिंतित कर दिया। पोप रविवार दोपहर वेटिकन से निकलकर रोम की खाली सड़कों पर नजर आए. वेटिकन के एक बयान में कहा गया,
‘‘पोप रोम की सड़कों पर निकले. दो उन स्थानों पर गए जहां सबसे ज्यादा श्रद्धालू आते हैं.’’
रविवार को वेटिकन स्थित सेंट पीटर्स स्क्वेयर चर्च खाली नजर आया.