सिकन्दर शर्मा,
दुमका: रविवार को सरैयाहाट प्रखण्ड के ककनी गांव स्थित विश्वकर्मा मंदिर परिसर में विश्वकर्मा महासभा की बैठक की गयी. बैठक में विभिन्न गांवों से आये विश्वकर्मा समाज के लोग उपस्थित हुए.
बैठक की अध्यक्षता झारखण्ड बिहार के विश्वकर्मा समाज प्रमंडल के अध्यक्ष हरेंद्र शर्मा ने की. विश्वकर्मा सभा को संबोधित करते हुए शर्मा ने उपस्थित लोगों को विश्वकर्मा समाज के संगठन को मजबूती प्रदान करने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा की विश्वकर्मा समाज के लोगों को शिक्षा स्वास्थ्य, कारीगिरी, के क्षेत्र में विकास हो.
जो होनहार बच्चे हैं उन्हें पुरस्कृत करने की बात कही ताकि बच्चों का मनोबल बढ़े और वो अपने क्षेत्र में देश का नाम रौशन कर सके.
बैठक में देवघर बाबा नगरी में जमीन खरीद कर भव्य विश्वकर्मा मंदिर बनाने की भी बात कही गयी. संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिये हर रोज गांव गांव घूमकर अपने कुशल कारीगिरी कार्यों के प्रति विश्वकर्मा समाज के लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
मौके पर मुख्य रूप से विश्वकर्मा महासभा के सचिव ब्रज भूषण शर्मा, कोषाध्यक्ष जनार्धन शर्मा, वरीय सलाहकार ब्रजमोहन शर्मा, सुरेश शर्मा, हीरालाल शर्मा, गिरधारी शर्मा, शालिग्राम शर्मा, विद्यानन्द शर्मा, भृगुनाथ शर्मा, प्रभुदयाल शर्मा, नरेंद्र प्रसाद शर्मा, सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.