मुंबई: महाराष्ट्र में रविवार को औरंगाबाद शहर की 59 वर्ष की एक महिला व पिंपरी-चिंचवाड़ में एक आदमी में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या 33 पहुंच गयी. अभी तक यह सारे देश में सबसे अधिक है.
औरंगाबाद के धूत हॉस्पिटल में भर्ती महिला रूस व कजाखस्तान की यात्रा करके लौटी थी जबकि पिंपरी-चिंचवाड़ का आदमी तीन मार्च को जापान व दुबई की यात्रा कर लौटा था. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना वायरस के 95 संदिग्ध मुद्दे दर्ज किए गए.
स्वास्थ्य विभाग ने कहा, ‘महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है. वह रूस व कजाखस्तान की यात्रा करके लौटी थी. उसे औरंगाबाद में धूत हॉस्पिटल में पृथक रखा गया है. ‘पिंपरी-चिंचवाड़ के नवीनतम मुद्दे के साथ पुणे में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 16 हो गई है.
पुणे के कलेक्टर नवल किशोर राम ने रविवार को कहा, ‘उस आदमी को नायडू अस्पताल में 14 मार्च को भर्ती कराया गया था. राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान पुणे से उसके लार के नमूने की रिपोर्ट आई है, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है. आदमी का उपचार चल रहा है व उसकी हालत स्थिर है. ‘स्वास्थ्य विभाग के बयान के अनुसार उस आदमी ने 23 फरवरी व 3 मार्च के दौरान जापान व दुबई की यात्रा की थी.
कहां-कहां कितने है मामले-
हिंदुस्तान में अभी तक संक्रमित लोगों की संख्या 110 हो गई है, जिसमें से 17 विदेशी हैं. लोग दिल्ली में अब तक सात मामले, केरल में 22 व यूपी में 12 मुद्दे सामने आये हैं. कर्नाटक में 6, लद्दाख में 3 व जम्मू और कश्मीर में 2 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. तेलंगाना में 3 मुद्दे सामने आये हैं. राजस्थान में दो मुद्दे सामने आए हैं. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश व पंजाब से एक-एक मुद्दा सामने आया है.