उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के बस्ती में कोरोना वायरस के मद्देनजर मास्क की काला बाजारी करने के आरोप में मेडिकल स्टोर की तीन दुकानों को सील कर दिया है.
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि प्रशासन द्वारा कई मेडिकल स्टोरों की जांच पड़ताल की गयी. जांच पड़ताल के दौरान तीन मेडिकल स्टोर के मालिकों को अधिक दाम पर मास्क बेचने का दोषी पाए जाने पर उनके मेडिकल की दुकानों को प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि प्रशासन और ड्रग्स विभाग की संयुक्त टीम ने विजय मेडिकल स्टोर, कंपनीबाग, राज मेडिकल स्टोर, आवास विकास कॉलोनी तथा कथा कुमार मेडिकल स्टोर, कटरा की दुकानों पर अधिक दाम पर मास्क बेचने की शिकायत सही पाए जाने पर तीनों को सील कर दिया गया है.
सूत्रों ने बताया कि मेडिकल स्टोर पर साधारण मास्क 60 से 80 रूपये तक बेचा जा रहा था. नागरिकों द्वारा इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की गई. जांच के दौरान शिकायत सही पाए जाने पर तीनों मेडिकल की दुकानों को सील कर दिया गया है.