जमशेदपुर : कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है. भारत सरकार ने इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है. झारखंड का पहला जिला जमशेदपुर है, जहां 194 कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज मिले हैं. सभी मरीजों का सैंपल एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. अभी तक 7 मरीजों की सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है।. सभी 7 मरीज का रिपोर्ट निगेटिव है.
बाकी बचे मरीजों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. वैसे 194 संदिग्ध मरीजों की सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है. ये सभी वैसे संदिग्ध मरीज हैं, जो विदेशों या दूसरे राज्यों से आए हुए हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने एक हेल्पलाइन नंबर 93043 89995 जारी किया है. यह हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे खुला रहता है. स्वास्थ्य विभाग ने साफ कर दिया है कि अगर किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की परेशानी हो तो इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है. साथ ही टोल फ्री नंबर 105 भी स्वास्थ विभाग ने जारी किया है। टोल फ्री नंबर भी कोरोना वायरस के लिए 24 घंटे खुला है. स्वास्थ्य विभाग, मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का संदेश पंपलेट के जरिए गांव- गांव तक पहुंचाने का काम शुरू हो चुका है.