रांची: प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने आज सभी जिलों में हेमंत सरकार का पुतला दहन कार्यक्रम किया.
प्रदेश के सभी 26 सांगठनिक ज़िलों में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें हजारों कार्यकर्ता ,प्रदेश पदाधिकारी,जिलों के पदाधिकारी, मोर्चा, प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं आम जनता शामिल हुई.
रांची महानगर ने अल्बर्ट एक्का चौक पर नुक्कड़ सभा एवं पुतला दहन का कर हेमंत सरकार के इशारे पर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अलोकतांत्रिक टाल मटोल का विरोध किया.
प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने कहा कि यह सरकार हठधर्मी सरकार है जिसके निर्णय जनाकांक्षाओं के अनुरूप नहीं है. यह सरकार विधानसभा अध्यक्ष को भी अलोकतांत्रिक निर्णय के लिये बाध्य कर रही है.
प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू ने कहा कि लोकतंत्र मर्यादाओं एवम परंपराओं से चलता है, परंतु यह हेमंत सरकार तो अपने दल के हिसाब से प्रदेश को चला रही है. स्पीकर पर भी दलीय भावना से ऊपर नही उठने का दबाव है. हेमंत के नेतृत्व में चल रही गठबंधन सरकार राज्य के लिये नहीं बल्कि अपने लिये चिंता कर रही.
प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू ने कहा कि भाजपा ने बाबूलाल मरांडी को विधायक दल का नेता चुना है. विधानसभा अध्यक्ष को इसकी विधिवत लिखित सूचना ससमय दे दी गई है फिर भी अध्यक्ष द्वारा नेता प्रतिपक्ष घोषित नहीं करना, लोकतंत्र की हत्या करने जैसी है. स्पीकर को बिना भेदभाव एवं टालमटोल के निर्णय लेना चाहिये.
मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि हेमंत सरकार बाबूलाल मरांडी की लोकप्रियता से घबरा गई है. इसीलिये स्पीकर पर दबाव डालकर उन्हें असंवैधानिक निर्णय लेने के लिये बाध्य किया जा रहा है.
आज रांची के अलावा रांची ग्रामीण, खूंटी, गुमला, सिमडेगा, सरायकेला, जमशेदपुर, घाटशिला, गढ़वा, पाकुड़, साहेबगंज, लातेहार, पलामू, चतरा, गोड्डा, देवघर, दुमका, जामताड़ा, गिरिडीह, बोकारो, कोडरमा, हजारीबाग, रामगढ़, धनबाद, लोहरदगा, चाईबासा. सभी स्थानों पर हेमंत सरकार का पुतला दहन एवं नुक्कड़ सभा कार्यक्रम आयोजित हुए.