राँची.7वीं JPSC के PT परीक्षा के खिलाफ दायर याचिका में सोमवार को सुनवाई हुई. सुनवाई जस्टिस रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की बेंच ने की. कोर्ट ने कहा कि जेपीएससी को मामले में विस्तृत जानकारी कोर्ट को देनी होगी. जिसमें यह बताना होगा कि परीक्षा में कैटेगरी वाइज कितनी सीटें हैं, आरक्षित श्रेणी के कितने उम्मीदवार सामान्य श्रेणी में चुने गये यह जानकारी भी देनी है. साथ ही परीक्षा में आरक्षण दिया गया या नहीं इसकी भी जानकारी देनी होगी. मामले में मंगलवार को फिर सुनवाई होगी.
इस दौरान सरकार ने प्रार्थी की ओर से दायर याचिका को सही बताया.मामले में संयम कुमार की ओर से कोर्ट में याचिका दायर की गयी है. इनकी ओर से अधिवक्ता अमृतांश वत्स ने पक्ष रखा.
28 जनवरी 2022 से होनेवाली JPSC मुख्य परीक्षा फिलाल स्थगित कर दी गई है. संशोधित रिजल्ट जारी होने के बाद मुख्य परीक्षा की तिथि पर विचार किया जाएगा.
बता दें कि, एकलपीठ ने कुछ समय पहले मुख्य परीक्षा में रोक लगाने से इंकार कर दिया था. जिसके खिलाफ खंडपीठ में सुनवाई हो रही है.

