जम्मू: पाकिस्तानी सैनिकों ने मंगलवार को संघर्षविराम का फिर उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में मानकोट और मेंढर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलीबारी की.
Also Read This: जम्मू-कश्मीर का पहला बजट, हंगामे के आसार
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने सुबह करीब छह बजे मनकोट और मेंढर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे. जवाबी कार्रवाई में भारतीय सैनिकों ने भी गोलियां चलायी. अब तक किसी भारतीय सैनिक के घायल होने अथवा नुकसान की रिपोर्ट नहीं है.
Also Read This: सिंधिया ही हमारे नेता हैं, हमें राजनीति और जनसेवा का गुर सिखाया है: इमरती देवी
इससे पहले रविवार को भी पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की थी, जिसमें एक नागरिक घायल हो गया था.