असम(गुवाहाटी): पेट्रोल-डीजल को लेकर खुशखबरी है क्योंकि इनकी कीमतें बेहद कम हो चुकी हैं. आज यानी मंगलवार को देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज ग्राहकों को एक लीटर पेट्रोल व डीजल के लिए सोमवार वाली कीमत ही चुकानी होगी.
Also Read This: MP विस: कल तक के लिए टली फ्लोर टेस्ट पर सुनवाई
आईओसीएल की वेबसाइट के अनुसार, आज दिल्ली, कोलकाता मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत क्रमश: 69.59, 72.29, 75.30 और 72.28 रुपये है. दिल्ली, कोलकाता मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमत क्रमश: 62.29, 64.62, 65.21 और 65.71 रुपये है.
कच्चे तेल की बात की जाए तो कोरोना वायरस के चलते इसकी मांग घट गई है और यह करीब 10 फीसदी फिसल गया है. ब्रेंट 30 डॉलर के करीब आ गया है.
Also Read This: जम्मू-कश्मीर का पहला बजट, हंगामे के आसार
14 मार्च को सरकार ने पेट्रोल और डीजल की एक्साइज ड्यूटी में तीन रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया था. इसके अलावा पेट्रोल और डीजल पर लगने वाला सड़क उपकर भी एक-एक रुपये प्रति लीटर बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया गया है.
सरकार ने अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी. इस फैसले से अर्थव्यवस्था में आई कमजोरी से जूझ रही सरकार को अतिरिक्त धन जुटाने में मदद मिलेगी.
अधिकारियों के अनुसार, एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने से सरकार सालाना 39,000 करोड़ रुपये अतिरिक्त कमा पाएगी.
आपको बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बादल इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.