नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कई राज्यों से ताजा मामलों के सामने आने के बाद मंगलवार को देश में उपन्यास कोरोनवायरस मामलों की संख्या बढ़कर 126 हो गई. मामलों में 22 विदेशी नागरिक और 3 व्यक्ति शामिल हैं, जिनकी मृत्यु दिल्ली, कर्नाटक और महाराष्ट्र में हुई.
दिल्ली में अब तक सात सकारात्मक मामले सामने आए हैं जबकि उत्तर प्रदेश में एक विदेशी सहित 13 मामले दर्ज किए गए हैं. कर्नाटक में 8 कोरोनोवायरस रोगी हैं जबकि महाराष्ट्र में 39, जिनमें 3 विदेशी हैं. लद्दाख में चार मामले सामने आए हैं जबकि जम्मू और कश्मीर में तीन। तेलंगाना में चार मामले सामने आए हैं.
Also Read This: 7 साल बाद NHRC पहुंचा निर्भया मामले में आरोपित राम सिंह की आत्महत्या का मामला
राजस्थान में भी चार मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें दो विदेशी भी शामिल हैं. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पंजाब में एक-एक मामले सामने आए हैं. ओडिशा ने सोमवार को अपना पहला मामला दर्ज किया.
हरियाणा में 15 मामले हैं, जिनमें 14 विदेशी शामिल हैं, जबकि उत्तराखंड में 1 मामला सामने आया है. केरल में 2 विदेशी नागरिकों सहित 24 मामले दर्ज किए गए हैं. इस संख्या में तीन मरीज भी शामिल हैं जिन्हें पिछले महीने फ्लू जैसे लक्षणों के साथ संक्रामक संक्रमण से उभरने के बाद छुट्टी दे दी गई थी.
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, केरल के तीन मरीजों सहित अब तक 13 लोगों को छुट्टी दे दी गई है.