रांची: पतरातू से मैकलुस्कीगंज सड़क निर्माण में लगे जेसीबी लोड कर जा रहे ट्रेलर हेन्देगीर के पास बने डायवर्सन पुल में मिट्टी धंस जाने के कारण अनियंत्रित होकर गड्ढ़े में गिर गया है.
Also Read This: CAA: हिंसा करने वाले ‘दंगाई’ कोरोना से भी खतरनाक- CM योगी
हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है. हादसे में ड्राइवर को हल्की चोट लगी है. सूचना मिलते ही कम्पनी के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए है.