रांची: ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू को पूर्णतया समर्थन हेतु प्रतिबद्धता के साथ प्रयास करेगी. इस बाबत ऑल स्कूल पैरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने राज्य के सभी अभिभावकों/ आम जनता से आग्रह करते हुए कहा है कि विश्वव्यापी कोरोना वायरस के खिलाफ एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपील को हम अक्षरस पालन करें ताकि इस भयावह प्रलय कारी वैश्विक महामारी से खुद को और देश को बचा सके.
Also Read This: देशभर में अबतक 298 लोग संक्रमित, 111 लैब एक्टिव
अजय राय ने ने आम अभिभावकों/ नागरिकों के नाम एक आग्रह पत्र जारी किया
आग्रह पत्र
सादर नमस्कार
सविनय निवेदन है कि वैश्विक महामारी “कोरोना” के बढ़ते प्रभाव और संक्रमण को कमज़ोर करने के निमित्त भारत सरकार ने 22 मार्च को “जनता कर्फ़्यू” का आह्वान कियाआप सबों से निवेदन है कि हमारा प्रदेश एवं भारत देश कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो सके, इस दिशा में संगठित प्रयास की अत्यंत आवश्यकता है.
आईये हम सभी संयुक्त प्रयास से 22 मार्च 2020 (रविवार) की सुबह 7:00 से देर रात्रि 9:00 बजे तक अपने-अपने घरों में रहकर कोरोना वायरस के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई में योगदान सुनिश्चित करें. जरूरी नहीं कि बॉर्डर पर रहकर ही देश सेवा की जाए, हम कोरोना वायरस के भारत सरकार के निवेदन का अनुपालन कर के भी देश सेवा कर सकतें हैं.
विशेष आग्रह :- प्रधानमंत्री के आग्रह का अनुसरण करते हुए कृपया आप सभी 22 मार्च को संध्या 5:00 बजे से 10 मिनट के लिए कोरोना वायरस के संक्रमण के निजात दिलाने और हमारे सेवार्थ योगदान दे रहें स्वास्थ्य सेवा/प्रशासनिक सेवा/मीडिया सेवा/पुलिस सेवा/एवं सुरक्षा बल से सेवा दे रहे लोगों के सम्मान में सपरिवार घंटी बजाएं अथवा थाली को बजाकर इनका अभिवादन निश्चित रूप से करें. राष्ट्रहित में यह एक अनुकर्णीय प्रयास है.