रांची: सदन खत्म होते ही सारे विधायक निकलने लगे, उसी दौरान कांग्रेस के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी का भी आगमन हुआ. तभी विधायक सीपी सिंह की नजर फुरकान अंसारी पर पड़ी. दोनों के बीच दुआ-सलाम भी हुआ. दोनों के बीच जमकर राजनीतिक तीखे वाण भी चले.
Also Read This: हाथी नहीं रहे अब हमारे साथी, इनसे बचाव के लिए सरकार करे उपाय: संजय सेठ
दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर कटाक्ष भी किये. मौका पाते ही सीपी सिंह ने उनसे धीरे से कुछ कहा तो फुरकान ने कहा कि तुमलोग जो गेम खेल रहे हो ना चालू वाला, गेम मत खेलो समझे. तब सीपी सिंह ने बड़े ही गंभीरतापूर्वक अंसारी से कहा कि, देखिए! मैं कभी गेम नहीं खेलता हूं. कल की बैठक में आपका सुपुत्र भी था, मैं था और विधानसभा अध्यक्ष भी थे. हमने साफ कहा कि हम भाजपा में हैं, था और रहेंगे.
Also Read This: रिम्स से अब तक कोरोना के 90 फीसदी संदिग्ध भागे, हड़कंप
हमने स्पीकर को भी कहा कि आप भी जेएमएम में हैं, थे रहेंगे. हम उन में से नहीं हैं कि आप हमरे तरफ चले आओ तुम उधर चले जाओ. अरे, आप और हम तो बिहार के समय से साथ हैं. लेकिन, एक चीज समझ में नहीं आ रहा है, ये राजकुमार, शहजादा कहां से आ गया? तभी फुरकान ने बीच में ही बात काटते हुए कहा, अरे नहीं भई, मैं तो महागठबंधन का उम्मीदवार था, लेकिन जब गुरुजी का नाम आ गया तो मैं चुप हो गया. दुसरे जो उम्मीदवार है हम उसमें नहीं थे.
Also Read This: कडरू शाहीनबाग के निकट बाराती गाड़ी पर हमला को लेकर चिंता
तभी सीपी सिंह ने कहा अच्छा एक बात बताइए ई, प्रदीप यादव कांग्रेस में क्यूं चला गया. जेएमएम में क्यों नहीं गया? इतना सुनते ही फुरकान ने कहा कि ई आपका सांसद ने उन्हें फंसाया तो बचने के लिए यहां चला आया.
सीपी सिंह ने कहा कि ऐसा नहीं है, बचना रहता तो जेएमएम में न जाता जी. काफी दिमाग लगाया तो बात समझ मे आयी. प्रदीप यादव की नजर अगला लोकसभा चुनाव में गोड्डा सीट पर है. लेकिन, जाते-जाते सीपी सिंह ने फुरकान को नसीहत भी दे डाली, उन्होंने कहा कि फुरकान जी मैं इतना कह कर चलता हूं कि केवल वोट बैंक बन कर मत रहिए.