देवघर: कोरोना वायरस को लेकर आम जनमानस के बीच फैल रही भ्रांतियों और अफवाहों को रोकने के उद्देश्य से उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नैंसी सहाय निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा टॉल फ्री नंबर जारी किया गया है.
देवघर जिला अंतर्गत कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से बचाव या इसके रोकथाम को लेकर हेल्प लाईन नंबर 9771935367 पर कॉल करके इससे जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
Also Read This: निर्भया मामला: SC करेगा दोषी पवन गुप्ता की क्यूरेटिव पिटीशन पर कल सुनवाई
इसके अलावे उपायुक्त नैंसी सहाय द्वारा जानकारी दी गयी कि देवघर जिला हेल्प लाईन नंबर के अलावा केन्द्रीय हेल्प लाईन नंबर 011-23978046 पर भी कॉल कर कोरोना से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है.
साथ ही उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए संभावित संक्रमित रोगी के सम्पर्क में न आये, हाथ न मिलाएं और गले न लगाएं.
इसके अलावा हाथों को स्वच्छ पानी से धोएं, अधिक मात्रा में तरल पदार्थ एवं पौष्टिक आहार का सेवन करें. साथ ही उन्होंने कहा कि मास्क या सेनिटाइजर के जगह रूमाल व साबुन का उपयोग भी कर सकते है. साथ ही किसी भी प्रकार के लक्षण आने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र या सदर अस्पताल में सम्पर्क करें.