देवघर: देवघर की उपायुक्त नैंसी सहाय द्वारा देवघर जिला के सारठ प्रखण्ड अंतर्गत सिकटिया ग्राम अन्तर्गत अजय बराज का निरीक्षण कर बराज के जल संचयन की क्षमता, इससे पटवन के माध्यम से लाभान्वित होने वाले क्षेत्र, मत्स्य पालन, पर्यटन आदि की स्थिति की जानकारी लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया.
इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि टूरिस्ट हब के तोर इसका उपयोग किया जाय, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को ये अपनी ओर आकर्षित करें. साथ हीं उन्होंने अजय बराज के आस-पास के क्षेत्रों भ्रमण कर मौजूद सुविधाओं को और भी बेहतर करने का निर्देश दिया.
इसके अलावे उपायुक्त सहाय ने अजय बराज के समीप बने टूरिस्ट गेस्ट हाउस का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि साफ-सफाई के साथ रंग-रोगन के कार्यों को इसे जल्द से जल्द दुरूस्त कर ले.
साथ ही खाली पड़े आस-पास के क्षेत्रों का सदउपयोग करते हुए वॉच टॉवर, पार्क, केंटीन, उद्यान, बच्चों हेतु चिल्ड्रेन पार्क के साथ प्रवासी साइबेरियन पक्षियों के आवागमन को लेकर अनुकूल वातावरण तैयार करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया.
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त सहाय ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बेहतर योजनाएं बनाया जाय, ताकि सही मायनें में पर्यटन के दृष्टिकोण से अजय बराज को विकसित किया जा सके.
इसके अलावे उन्होंने अजय बराज में आने वाले पर्यटकों के लिए व्यू प्वाइंट के साथ पर्यटकों की सुविधा हेतु बेहतर व्यवस्था व सुरक्षा के इंतजाम करने का निर्देश अधिकारियों को दिया.