देवघर: कोरोना वायरस से संक्रमित पप्पु केसरी संदिग्ध मरीज संबधित समाचार कल कुछ अखबारों एवं चौनल से प्रकाशित प्रसारित किये गये थे. इस संदर्भ में आज स्थिति को स्पष्ट करते हुए सिविल सर्जन डॉ0 विजय कुमार के द्वारा बयान जारी किया गया.
जारी बयान में उन्होंने स्पष्ट किया कि रोहिणी का मरीज पप्पु किसी भी प्रकार से कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं था और न हीं उसमें कोरोना वायरस के कोई लक्षण दृष्टिगोचर थे. उसका कोई कोरोना से संबंधित ट्रैवल विवरण भी वर्तमान में नहीं था. मरीज पूर्व से ही मधुमेह, हायपरटेंशन, डायबिटिज व किडनी की बीमारीयों से ग्रसित था, गंभीर अवस्था में उन्हें अन्यत्र बेहतर इलाज के लिए भेजा गया, जहां उसकी मृत्यु हो गयी.
मृतक के परिजनों से भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बात की. परिजनों ने बताया कि मृतक को समान्य सर्दी, खांसी व निमोनियां के लक्षण थे, साथ ही किडनी की भी उन्हें बीमारी थी गंभीर स्थिति में उन्हें डॉ निशांत चौरसिया को दिखाया गया. तत्पश्चात उनके सलाह पर बेहतर ईलाज हेतु अन्यत्र मिशन हॉस्पिटल दुर्गापुर में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई.