रांची: बुधवार को भी छठी जेपीएससी में गड़बड़ी के खिलाफ चल रहे अनिश्चितकालीन सत्याग्रह के 34 वें दिन भी जारी रहते हुए जेपीएससी गेट के पास आमरण अनशन का दूसरे दिन जारी रहा.
आमरण अनशन के दूसरे दिन एम्बुलेंस 108 के टीम ने अनशन स्थल पर पहुंचकर सभी अनशनकारियों का सामान्य स्वास्थ्य जांच किया गया जिसमें अनशनकारी गुलाम हुसैन का तबीयत खराब पाया गया तथा अनशनकारी इमामा सफी और रीना कुमारी का स्वास्थ्य सामान्य पाया गया,
अनशनकारियों ने कहा कि जब तक छठी जेपीएससी रद्द करके आरक्षण नियमावली का पूर्ण रूप से पालन नहीं किया जायेगा, अनिश्चितकालीन जारी रहेगा चूंकि छठी जेपीएससी में विज्ञापन के अनुसार आरक्षण का पालन नहीं किया गया है, यह लड़ाई नियुक्ति नियमावली सुधार के लिए अंतिम लड़ाई के तर्ज पर पर लड़ी जा रही है यह लड़ाई अंतिम सांस तक लड़ी जाएगी.
View Video:-
आनशनकारी छात्र इमाम सफी ने झारखंड के सभी छात्रों से अपील किया कि अपने हक अधिकार के लिए अपने चट्टानी एकता का परिचय देते हुए आंदोलन के एकजुट हो जा.
आंदोलन को सफल बनाने में मुख्य रूप , देवेन्द्र नाथ महतो, अजय चौधरी,संजय महली, सुरेन्द्र पासवान, उमेश प्रसाद, सुमित कुमार,राहुल राज, प्रतियुश, रवि, शंकर गोप, सिद्दीकी, रीना कुमारी, ऋचा कुमारी, मनोरंजन घोष, रूपेश कुमार, अजित कुमार, लक्की रामू राज, दयाल महतो के अलावा अन्य सैकड़ों छात्रों का आंदोलन को सफल बनाने में अहम योगदान दे रहें हैं.