रांची: जैप-4 के समादेष्टा पद पर पदस्थापित सुजाता कुमारी वीणापानी को अगले आदेश तक वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अपने कार्यां के अलावा बोकारो पुलिस अधीक्षक का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इस संबंध में गृह विभाग द्वारा बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी.
रांची की सिटी एसपी रह चुकी हैं सुजाता वीणापानी
भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी सुजाता वीणापानी रांची की सिटी एसपी भी रह चुकी हैं. 20 नवंबर 2018 को सुजाता वीणापानी ने रांची सिटी एसपी के पद पर अपना योगदान दिया था. करीब छह महीने के बाद उनका तबादला जैप-4 बोकारो के कमांडेंट के पद पर कर दिया गया था.
Also Read This:-कोरोना का कहर: खुले पाए गए कोचिंग व विद्यायल पर होगी कड़ी कार्रवाई
Also Read This:-गोविंदपुर रोड़ – कर्रा के बीच 90 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलेगी ट्रेन