रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज नया विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में विधायक इरफान अंसारी के नेतृत्व में कदमडीहा, जिला खरसावां की शाइस्ता परवीन ने मुलाकात की. शाइस्ता परवीन ने मुख्यमंत्री के समक्ष बताया कि 17 जून 2019 को जमशेदपुर से अपने घर कदमडीहा आने के क्रम में उनके पति तबरेज आलम की हत्या लोगों के एक झुंड के द्वारा कर दी गई थी. शाइस्ता परवीन ने मुख्यमंत्री को अपने पति तबरेज अंसारी के केस के संबंध में विस्तृत जानकारी आवेदन के माध्यम से दी तथा न्याय दिलाने की गुहार लगायी. शाइस्ता परवीन ने मुख्यमंत्री से सरकार की ओर से आर्थिक सहयोग करने का भी निवेदन किया है. इस संबंध में मुख्यमंत्री ने उन्हें राज्य सरकार की ओर से हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया.
Also Read This:-कोरोना का कहर: खुले पाए गए कोचिंग व विद्यायल पर होगी कड़ी कार्रवाई
Also Read This:-गोविंदपुर रोड़ – कर्रा के बीच 90 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलेगी ट्रेन