रांची: दक्षिण पूर्व सर्कल के रेल संरक्षा आयुक्त ए के राय ने रांची रेल मंडल के हटिया से गोविंदपुर रोड तक नई लाइन का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक नीरज अम्बष्ठ उनके साथ थे .
रेल संरक्षा आयुक्त प्रातः 9:30 बजे निरीक्षण के लिए हटिया से प्रस्थान किए पश्चात कर्रा से गोविंदपुर रोड स्टेशन के बीच बने नई लाइन का मोटर ट्रॉली द्वारा निरीक्षण किया . गोविंदपुर रोड से हटिया तक बने नई लाइन का गति परीक्षण भी किया तथा गोविन्दपुर रोड़ एवं कर्रा के बीच 90 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से ट्रेन चलाने की अनुमति प्रदान की .
Also Read This:-सुजाता वीणापानी को बोकारो एसपी का प्रभार
Also Read This:-प्रेस क्लब जागरूकता कार्यक्रम चलाएगा, शिष्टमंडल ने सीएम से मुलाकात की
Also Read This:-कोरोना का कहर: खुले पाए गए कोचिंग व विद्यायल पर होगी कड़ी कार्रवाई